अमरीका में फर्जी वीजा घोटाले का पर्दाफाश , 10 भारतीय भी शामिल

Edited By Updated: 06 Apr, 2016 04:13 PM

forge visa scam busted in us 10 indians arrested

अमरीका में वीजा जालसाजी को लेकर किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में दस भारतीय अमरीकियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया ...

वाशिंगटन : अमरीका में वीजा जालसाजी को लेकर किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में दस भारतीय अमरीकियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस स्टिंग ऑपरेशन के तहत वीजा घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए अमरीकी प्रशासन ने एक फर्जी विश्वविद्यालय गठित किया जिसने एक हजार से अधिक विदेशियों को छात्र और कार्य वीजा की अनुमति दी गई । राष्ट्रव्यापी अभियान में संघीय प्रशासन ने न्यूयार्क, न्यूजर्सी, वाशिंगटन और वर्जीनिया से 21 लोगों को गिरफ्तार किया ।

न्यूजर्सी के अमरीकी अटार्नी पाल जे फिशमैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ इन आरोपियों ने लोगों को फर्जी विवि में दाखिला दिलवा कर उनके लिए वीजा हासिल किया । उनकी बदकिस्मती यह रही कि इस फर्जी विवि को होमलैंड सुरक्षा विभाग के छुपे हुए एजेंटों द्वारा ही चलाया जा रहा था ।’’ गिरफ्तार किए गए लोग दलाल, भर्ती करने वाले और कर्मचारी थे जो गैरकानूनी और फर्जी तरीके से छात्रों के लिए वीजा का जुगाड़ करते थे जिन्होंने 26 देशों के एक हजार विदेशी नागरिकों के लिए छात्र वीजा और विदेशी कामगार वीजा हासिल किया ।

एेसा पाया गया कि बड़ी संख्या में जिन छात्रों को जरूरी वीजा और अमरीका में काम करने की अनुमति दी गई उनमें से अधिकतर भारत से थे जिन्होंने इसके लिए भारी मात्रा में धन भी दिया था । हालांकि अधिकारियों ने इस सालभर चले स्टिंग ऑपरेशन में फंसे भारतीय छात्रों की संख्या नहीं बताई जिसे आव्रजन और कानून प्रशासन ने अंजाम दिया था । अमरीकी सरकार ने गिरफ्तार किए गए लोगों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है लेकिन प्रशासन द्वारा जारी किए गए नामों से संकेत मिलता है कि इनमें से दस भारतीय या भारतीय मूल के हैं । इन नामों में ताजेश कोडाली, ज्योति पटेल, शाहजादी एम परवीन, नरेन्द्र सिंह पलाहा, संजीव सुखीजा, हरप्रीत सचदेव, अविनाश शंकर, कार्तिक निम्माला, गोवर्धन दयावरशेट्टी और सैयद कासिम अब्बास शामिल हैं । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!