Edited By Pardeep,Updated: 08 Nov, 2020 05:52 AM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। ओबामा ने ट्वीट कर कहा, ''मैं बिडेन और हैरिस को बधाई देते हुए
वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। ओबामा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं बिडेन और हैरिस को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'हम खुशनसीब हैं कि बिडेन में वो सभी बातें हैं जो एक राष्ट्रपति में होनी चाहिए। मुझे पता है कि वह हर अमेरिकी के हित में काम करेगा, चाहे उसके पास उसका वोट हो या न हो। इसलिए मैं हर अमेरिकी को उसे मौका देने और उसे अपना समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।'