Train Collision: ग्रीस में बड़ा हादसा, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर...26 की मौत व 85 लोग घायल

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Mar, 2023 09:01 AM

goods train and passenger train collide in greece

ग्रीस में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है।

इंटरनेशनल डेस्क: यूनान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 अन्य लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। नजदीकी लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयनिस ने बताया कि दोनों ट्रेन के बीच टक्कर काफी भीषण थी, डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और कठिन परिस्थितियों में लोगों को निकालने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग से झुलसे लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों को इलाके में ‘अलर्ट' कर दिया गया है। दर्जनों एंबुलेंस भी तैनात हैं।

 

‘हेडलैंप' पहने बचावकर्मी घने धुएं में क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त मदद के लिए सेना से भी संपर्क किया गया है। रेल संचालक ‘हेलेनिक ट्रेन' के अनुसार, एथेंस से थेसालोनिकी जाने वाली ट्रेन में हादसे के समय करीब 350 यात्री सवार थे।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!