इस्लाम का नामो-निशान मिटा दूंगी, कुरान जलाकर बोली ट्रंप समर्थक गोमेज, देखें Video

Edited By Updated: 27 Aug, 2025 06:00 AM

i will wipe out every trace of islam trump supporter gomez said after burning t

अमेरिका के टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की नेता वैलेंटिना गोमेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुरान को फायरगन से जला रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वे टेक्सास...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की नेता वैलेंटिना गोमेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुरान को फायरगन से जला रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वे टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर देंगी और लोगों से वोट देने की अपील की।


वीडियो में क्या कहा?

वैलेंटिना ने वीडियो में कहा, "मैं टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर दूंगी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो। मुसलमान ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें चुनाव में जिताया गया तो वे ऐसी स्थिति बनाएंगी कि लोग कभी भी मुसलमानों के फेंके गए पत्थरों का सामना न करें।

वैलेंटिना गोमेज 2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार हैं।

प्रवासियों को लेकर विवादित बयान

वैलेंटिना ने दिसंबर 2024 में न्यूयॉर्क में एक डमी को गोली मारने का नाटक किया था, जिसे उन्होंने अप्रवासी का प्रतीक बताया। साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका में हिंसक अपराध करने वाले प्रवासियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। इन बयानों के कारण उनका वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि यह दिखाता है कि वे सत्ता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं क्योंकि वे अपनी बातों पर कायम हैं।

LGBTQ+ किताबों को जलाने का वीडियो भी किया था शेयर

2024 में वैलेंटिना ने LGBTQ+ किताबें जलाने का एक वीडियो भी साझा किया था। उनका दावा था कि ये किताबें बच्चों पर बुरा असर डाल रही हैं। हालांकि इस कदम ने उन्हें ज्यादा वोट नहीं दिलाए।

चुनाव में मिली हार, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय

रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में वैलेंटिना गोमेज को केवल 7.4% वोट मिले और वह छठे स्थान पर रहीं। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर लगातार अपने विचार व्यक्त करती रहती हैं। उनके भड़काऊ बयानों के कारण उन्हें कई बार सोशल मीडिया से बैन भी किया जा चुका है।

वैलेंटिना गोमेज कौन हैं?

  • जन्म: 8 मई 1999, मेडेलिन, कोलंबिया

  • परिवार 2009 में अमेरिका आकर न्यू जर्सी में बस गया।

  • शिक्षा: सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, 2020 में MBA की डिग्री।

  • खेल: कोलंबियाई नेशनल स्विमिंग टीम की सदस्य, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोलंबिया का प्रतिनिधित्व किया।

  • राजनीतिक करियर: 2024 में मिसौरी के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट पद के लिए चुनाव लड़ा। उनकी राजनीतिक गतिविधियां हमेशा विवादों में रही हैं।

क्या कहते हैं विश्लेषक?

विश्लेषकों का कहना है कि वैलेंटिना के ऐसे भड़काऊ बयानों से अमेरिका में सामाजिक तनाव और विभाजन बढ़ सकते हैं। हालांकि उनके समर्थक उन्हें "सच्चाई बोलने वाली" मानते हैं, लेकिन व्यापक तौर पर उनके बयानों की आलोचना होती रही है।

अमेरिका में धार्मिक और सामाजिक तनाव

यह वीडियो और बयान ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिका में धार्मिक और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है। कई धार्मिक समूहों ने वैलेंटिना के बयान को "धार्मिक असहिष्णुता और नफरत फैलाने वाला" करार दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!