पूर्व वित्त मंत्री इस्माइल का दावा- IMF को हर बार मिला धोखा, इसलिए पाकिस्तान पर नहीं भरोसा

Edited By Tanuja,Updated: 13 Mar, 2023 04:50 PM

imf doesn t trust finance ministry pak ex finance minister miftah ismail

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुद ही देश के बुरे हालात की पोल खोल दी है। उन्होंने  दावा किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष...

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुद ही देश के बुरे हालात की पोल खोल दी है। उन्होंने  दावा किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)  को पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय पर भरोसा नहीं इसलिए वह नया ऋण देने से कतरा रहा है।  जियो टीवी के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N ) के नेता इस्माइल ने पिछले साल अपने कार्यकाल के दौरान रुके हुए IMF लोन प्रोग्राम को पुनर्जीवित करने में कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने पिछले साल पैदा हुए उन मुद्दों के बारे में बताया, जिन्होंने IMF के साथ महत्वपूर्ण समझौते को तोड़ दिया और देश एक विकराल आर्थिक संकट में डूब गया।

 

मिफ्ताह इस्माइल बोले, 'सितंबर में पैसा आते ही मुझे निकाल दिया गया। इशाक डार आए और बोले कि वे IMF  के साथ इस प्रोग्राम पर फिर से बातचीत करेंगे  लेकिन किया कुछ नहीं। हमारा प्रवासी पाकिस्तानियों से आना वाला पैसा और निर्यात फर्श पर है और महंगाई अर्श पर। मुझे इन सबका मतलब समझ में नहीं आता और फिर हमने IMF के साथ तीसरा समझौता शुरू किया।' उन्होंने कहा, 'अब IMF वास्तव पर पाकिस्तान में विश्वास नहीं करता है, लेकिन आप क्या कर सकते हैं?'

 

रिपोर्ट के अनुसार मिफ्ताह इस्माइल ने कहा, 'पिछले डेढ़ साल में हमने तीन बार वादे किए और फिर पूरा करने से पीछे हट  गए। पूर्व वित्त मंत्री हफीज शेख ने चौथी, पांचवीं और छठी समीक्षा बैठक के दौरान IMF के साथ वादे किए, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। जैसे ही IMF ने पैसे दिए, शेख को उनके पद से हदा दिया गया।' उन्होंने कहा, 'फिर शौकत तरीन आते हैं और एक ऐसा बजट पेश करते हैं जिसका आईएमएफ कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं था। यह पहली बार था जब हमने अपने वादों को तोड़ा। जाहिर है IMF ने अगली किश्त जारी नहीं की।'

 

इस्माइल ने बताया, 'बाद में तरीन ने नवंबर 2021 में एक मिनी बजट पेश किया और फरवरी में पैसा आते ही एक नए आईएमएफ प्रोग्राम के लिए सहमत हो गए। लेकिन इमरान सरकार ने फिर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम कर दीं। उस समय सरकार को डीजल 200 रुपए प्रति लीटर से अधिक दाम पर पड़ रहा था लेकिन वह इसे 150 रुपए से कम में बेच रहे थे। यह दूसरी बार था जब हमने अपने वादे को तोड़ा।' पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में वह सत्ता में आए और बड़ी मुश्किलों के बाद पाकिस्तान को फिर से आईएमएफ प्रोग्राम हासिल हुआ।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

147/5

29.4

Australia are 147 for 5 with 20.2 overs left

RR 5.00
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!