Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 06:05 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और आवाम पाकिस्तान पार्टी (एपीपी) के संयोजक शाहिद खाकान अब्बासी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि...
Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और आवाम पाकिस्तान पार्टी (एपीपी) के संयोजक शाहिद खाकान अब्बासी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि देश के सुधार या तरक्की से पहले उनको खुद में सुधार लाना होगा, अन्यथा देश को तरक्की करने में संघर्ष करना पड़ेगा। मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। ‘जियो न्यूज' की खबर के मुताबिक, अब्बासी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री से संबंधित मामलों में दखल नहीं देगा।
ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान और अफगानिस्तान बलों के बीच फिर घमासान, तोरखम ट्रेड क्रॉसिंग पर जमकर गोलीबारी
घरेलू राजनीतिक माहौल पर टिप्पणी करते हुए अब्बासी ने PTI के मजबूत जनसमर्थन को स्वीकार किया, लेकिन चेतावनी दी कि पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान जो नजरिया अपनाया था अगर उसी दृष्टिकोण को जारी रखती है, तो उसे कोई फायदा नहीं होगा। अब्बासी ने कहा कि पार्टी के 72 वर्षीय संस्थापक को अपनी गलतियों के बारे में सोचना चाहिए और उनकी पार्टी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम विपक्ष के विचारों पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमने सम्मेलन में राजनीतिक कैदियों की रिहाई के बारे में बात की है, क्योंकि देश में मुद्दे संविधान और सिद्धांतों के माध्यम से हल होते हैं।"
ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में रमजान के पहले दिन हाहाकार, बिना सेहरी रोजा रखने को मजबूर हुए हजारों परिवार
अब्बासी ने कहा, "हमने एक रवैया बना लिया है कि कभी हम एक को (सत्ता में) लाते हैं और कभी दूसरे को। अगर देश में पाखंड खत्म हो जाए तो पीटीआई संस्थापक को भी राहत मिलेगी।" देश में अतीत में हुई अहम घटनाओं के बारे में अब्बासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परमाणु परीक्षण करने का साहस इसलिए किया क्योंकि भारत के कदम के बाद पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था।