भारतीय मूल की के.आर पार्वती ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर' नियुक्त

Edited By Tanuja,Updated: 16 Mar, 2023 10:44 AM

india s k r parvathy appointed as un resident coordinator

भारतीय मूल की कविलमदम रामास्वामी पार्वती को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की ‘रेजिडेंट...

इंटरनेशनल डेस्कः  भारतीय मूल की कविलमदम रामास्वामी पार्वती को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर' के तौर पर नियुक्त किया है। पावर्ती ने तुर्किये और अफगानिस्तान में विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्वती ने महासचिव द्वारा नियुक्ति और मेजबान सरकार की पुष्टि के बाद बुधवार को ताजिकिस्तान में ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर' का पद संभाला।

 

दुजारिक ने कहा, ‘‘हम अपने 130 ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर' की नियुक्ति के मामले में पूर्ण लैंगिक समानता बनाए रखने को लेकर अडिग हैं।'' बयान के अनुसार, पार्वती के पास विकास व मानवीय क्षेत्रों में रणनीतिक योजना तैयार करने, जोखिम प्रबंधन, लोगों से काम कराने, संघर्ष विश्लेषण और मानवीय पहुंच आदि क्षेत्रों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इससे पहले, पार्वती तुर्किये में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की प्रतिनिधि और कंट्री डायरेक्टर थीं। इस दौरान, उन्होंने वंचित वर्ग के लोगों की भोजन व पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया।

 

पार्वती ने भूकंप प्रभावित लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के सरकार के प्रयासों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र बहु-क्षेत्रीय प्रतिक्रिया कार्यक्रम में सक्रिय रूप से योगदान दिया। बयान के मुताबिक, पार्वती ने इंग्लैंड की क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से ‘ऑर्गेनाइजेशनल परफॉर्मेंस मैनेजमेंट' में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!