पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से मचा हाहाकार, 3000 रुपए के पार पहुंचा एलपीजी सिलेंडर

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 12:17 PM

inflation creates havoc in pakistan lpg cylinder crosses rs 3000

पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई 31 फीसदी के पार पहुंच गई है। यहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपए के पार चले गए हैं। इसके अलावा गेंहू का आटा 200 रुपए प्रतिकिग्रा पहुंच गया है।

इंटरनेशनल डेस्क: पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई 31 फीसदी के पार पहुंच गई है। यहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपए के पार चले गए हैं। इसके अलावा गेंहू का आटा 200 रुपए प्रतिकिग्रा पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई के कारण देश की जनता में हाहाकार मचा हुआ है। गरीब लोगों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें रोटी तक के लाले पड़े हुए हैं। पाकिस्तान सरकार ने जमाखोरी और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कमेटी का गठन किया है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। लेकिन इसके बावजूद भी देश की जनता महंगाई की मार से त्राहिमाम कर रही है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल में महंगाई पहले की तुलना में लगभग 31.44 फीसदी बढ़ीं है। बताया जा रहा है कि जमाखोरी व तस्करी के चलते लोगों ने अपने गोदामों में खाने-पीने की चीजों को स्टोर किया है, जिसके चलते महंगाई और बढ़ रही है। इस महंगाई के आंकड़ें के बाद पाकिस्तान पॉलिसी मेकर्स 30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में पॉलिसी रेट्स में इजाफा कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग ने बताया कि इस साल, मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 फीसदी से 22 फीसदी तक है। 

तीन हजार रुपए के पार पहुंचा LPG सिलेंडर 
हाल ही में देश के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण ने एलपीजी की कीमतों में 20.86 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 260.98 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 246.16 पाकिस्तान रुपए बढ़ा दी गई है, जिसके बाद पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के दाम 3,079.64 रुपए पर आ गए हैं। हालांकि जामाखोरों के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है, ताकि इस कार्रवाई से देश की जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!