जीवन का सबसे खूबसूरत पल, अपने बच्चे को पहली बार गोद में उठाते ही रोने लगा पिता, वीडियो वायरल
Edited By Anil dev,Updated: 21 Sep, 2021 03:27 PM

सोशल मीडिया पर इनदिनों भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने नवजात बच्चे को गोद में उठाते ही रोने लग पड़ता है। यह शख्स पहली बार पिता बना है और यह वीडियो अस्पताल से ही वायरल हुआ है।
इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने नवजात बच्चे को गोद में उठाते ही रोने लग पड़ता है। यह शख्स पहली बार पिता बना है और यह वीडियो अस्पताल से ही वायरल हुआ है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर जब शख्स के नवजात बेटे को लेकर उसके पास पहुंचे तो वह बेसब्री से इंतजार कर रहा था। डॉक्टर ने शख्स की गोद में उसके बेटे को देते हुए कहा अपने बेटे को लीजिए। इसके बाद नवजात की गोद में उसे सौंप दिया। बच्चे को गोद में लेकर वह शख्स इतना भावुक हो गया कि उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा कि यह जीवन का सबसे खूबसूरत पल है। हांलाकि वीडियो कब और कहां का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।