Edited By Rahul Singh,Updated: 24 Jun, 2025 12:16 AM

कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने बड़ा हमला किया है। ईरान ने तकरीबन 6 मिसाइलें दागी हैं। इस हमसे के बाद ईरानी सेना ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मिसाइलें अपना स्थान छोड़कर कतर की ओर तबाही मचाने के लिए गईं।
इंटरैनशनल डैस्क : कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने बड़ा हमला किया है। ईरान ने तकरीबन 6 मिसाइलें दागी हैं। इस हमसे के बाद ईरानी सेना ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मिसाइलें अपना स्थान छोड़कर कतर की ओर तबाही मचाने के लिए गईं। इस वीडियो को साझा करते हुए ईरानी सेना ने अमेरिका को यह भी संदेश दे दिया है कि वो इस लड़ाई से अब भागने वाले नहीं हैं।
ईरान ने "ऑपरेशन बशारत अल-फतह" शुरू कर दिया गया है। इसके तहत ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कतर स्थित अल-उदीद एयरबेस पर कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। हमला रविवार किया गया, और यह अमेरिकी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों का जवाब माना गया। यह हमला कतर द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के ठीक बाद किया गया। उस समय क्षेत्र में बिना किसी सतर्कता के गैर-आम उड़ानें नहीं उड़ रही थीं।
अल-उदीद एयरबेस में लगभग 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। यह अमेरिका के सेन्ट्रल कमांड (CENTCOM) का प्रमुख अड्डा है और खाड़ी में इसकी डायरेक्ट हवाई और रसद भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ईरान ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि यह एयरबेस आबाद इलाकों से दूर है, और उसे एक उपयुक्त, रणनीतिक लक्ष्य माना गया।
वहीं कतर के विदेश मंत्रालय ने अल उदीद बेस पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सैन्य गतिविधियों के जारी रहने से क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को खतरा है। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा- "हम सभी सैन्य गतिविधियों को तत्काल बंद करने का आह्वान करते हैं।" कतर के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ईरान के हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। मंत्रालय ने कहा कि कतर का हवाई क्षेत्र अब सुरक्षित है।