बेरूत की सड़कों पर ईरान समर्थकों का जश्न, खामेनेई के सामने ट्रंप को घुटनों पर दिखाते पोस्टर

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 06:30 AM

iran supporters celebrate on the streets of beirut

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चला भीषण सैन्य संघर्ष अब थम चुका है। मंगलवार सुबह अमेरिकी मध्यस्थता से हुए युद्धविराम (Ceasefire) के बाद दोनों देशों ने हमले रोक दिए हैं। यह संघर्ष भले ही सीमित अवधि का रहा हो, लेकिन इसके प्रभाव दीर्घकालिक और गहरे...

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चला भीषण सैन्य संघर्ष अब थम चुका है। मंगलवार सुबह अमेरिकी मध्यस्थता से हुए युद्धविराम (Ceasefire) के बाद दोनों देशों ने हमले रोक दिए हैं। यह संघर्ष भले ही सीमित अवधि का रहा हो, लेकिन इसके प्रभाव दीर्घकालिक और गहरे हैं।

 'जीत' का जश्न: खाड़ी और लेबनान में जश्न का माहौल

 मिसाइल और ड्रोन हमलों की तीव्रता

  • इजरायल के मुताबिक, ईरान ने इस संघर्ष के दौरान 550 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

  • लगभग 1,000 ड्रोन भी लॉन्च किए गए, जिनमें से अधिकांश को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया, लेकिन कुछ मिसाइलें और शार्पनेल इजरायली इलाकों में गिरकर भारी नुकसान कर गईं।

नुकसान और मुआवज़ा: अब तक का सबसे महंगा हमला

  • इजरायली टैक्स अथॉरिटी के अनुसार, इस हमले से हुई संपत्ति की क्षति ने 7 अक्टूबर 2023 से अब तक के हमास, हिज़्बुल्लाह और हूथी हमलों के कुल नुकसान को दोगुना कर दिया है।

  • अब तक 40,000 से अधिक लोगों ने मुआवजे के दावे दर्ज किए हैं। अनुमान है कि यह आंकड़ा 50,000 से अधिक तक पहुंच सकता है।

  • क्षति का कुल मूल्य लगभग 5 अरब न्यू शेकेल (1.47 अरब डॉलर) आंका गया है।

प्रभावित इन्फ्रास्ट्रक्चर: घरों से फैक्ट्रियों तक

  • दर्जनों अपार्टमेंट, कारखाने और वाणिज्यिक भवन इस हमले में नष्ट हो गए हैं।

  • कई फैक्ट्रियाँ अभी भी अपने नुकसान का आकलन कर रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!