Edited By ,Updated: 15 May, 2016 04:10 PM

बगदाद के उत्तरी इलाके में आज हुए आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ...
बगदाद: बगदाद के उत्तरी इलाके में आज हुए आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने कहा है कि आतंकियों ने इराकी राजधानी स्थित एक सरकारी प्राकृतिक गैस संयंत्र के बाहर हमला बोलकर कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज का हमला तड़के उस समय शुरू हुआ, जब एक आत्मघाती कार हमलावर ने ताजी शहर स्थित संयंत्र के मुख्य द्वार पर टक्कर मार दी। यह बगदाद से 20 किलोमीटर उत्तर में है।इसके बाद कई आत्मघाती हमलावर और आतंकी संयंत्र के अंदर घुस गए और उनकी झड़प सुरक्षा कर्मियों के साथ हो गई। उन्होंने कहा कि 15 अन्य सैनिक घायल हो गए। एक चिकित्सीय अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है।
दोनों अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ही जानकारी दी क्योंकि वे इस जानकारी को उजागर करने के लिए अधिकृत नहीं थे। इस्लामिक स्टेट समूह ने हाल ही में एक अभियान के तहत अग्रिम मोर्चों से इतर अपने हमले बढ़ा दिए हैं। इराकी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह वह युद्धक्षेत्रों में हुए अपने हालिया नुकसानों से ध्यान भटकाना चाहता है।