Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2025 07:59 PM

गाजा पट्टी में इजराइल ने सोमवार को एक और घातक हमला किया, जिसमें कम से कम 14 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई । मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे ...
International Desk: गाजा पट्टी में इजराइल ने सोमवार को एक और घातक हमला किया, जिसमें कम से कम 14 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई । मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। यह हमला उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर की एक घनी आबादी वाली आवासीय इमारत पर किया गया।
गाजा के दो प्रमुख अस्पतालों शिफा अस्पताल और अल-अहली अस्पताल ने हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की है जिनमें 5 महिलाएं, 7 बच्चे और 2 अन्य पुरुष शामिल हैं, पहचान अभी नहीं हुई है।
हमले के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे या सो रहे थे । इस वजह से हताहतों की संख्या ज्यादा रही। हमले में पूरा चार मंजिला भवन मलबे में तब्दील हो गया। आसपास की कई अन्य इमारतों को भी नुकसान हुआ।स्थानीय नागरिकों और राहत कर्मियों का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के हमला हुआ जिससे भागने का मौका भी नहीं मिला।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस हमले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालाँकि, इजराइल का दावा रहा है कि वह हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है। लेकिन बार-बार ऐसी घटनाओं में नागरिकों की मौतें सवाल खड़े कर रही बता दें कि गाजा पट्टी में पिछले कई महीनों से इजरायल द्वारा लगातार सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, हजारों नागरिक, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, मारे जा चुके हैं।