Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Sep, 2023 12:39 AM

जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने शनिवार को यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की।
इंटरनेशनल डेस्क: जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने शनिवार को यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के प्रति जापान के समर्थन का वादा किया और दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई। इस सप्ताह की शुरुआत से मध्यपूर्व और पोलैंड की यात्रा पर हयाशी अचानक यूक्रेन पहुंचे और कीव के बाहरी इलाके में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में शामिल बुचा भी गए।
हयाशी ने जेलेंस्की से कहा कि जापान जुलाई में नाटो सम्मेलन के दौरान जी7 और यूक्रेन के बीच हुए एक समझौते के आधार पर सुरक्षा सहयोग पर वार्ता शुरू करने के लिए तैयार है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की मानवीय और वित्तीय सहायता के लिए जापान का आभार व्यक्त किया।