आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी के बारें में जानें ये रोचक बातें ! ‘‘नाजायज'', पेंशन व नायक शब्दों से है खास कनैक्शन

Edited By Tanuja,Updated: 22 May, 2022 01:51 PM

know about australia s next prime minister anthony albanese

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव में  हार स्वीकर करते हुए लेबर पार्टी  के एंथनी अल्बानीस  को  अगला प्रधानमंत्री स्वीकार कर लिया है।  ...

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव में  हार स्वीकर करते हुए लेबर पार्टी  के एंथनी अल्बानीस  को  अगला प्रधानमंत्री स्वीकार कर लिया है।  
स्कॉट मॉरिसन ने  विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस को जीत की बधाई दी है।  अल्बानीस (59) ने उन्हें देश का 31वां प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं का कैंपरडाउन उपनगर में आभार व्यक्त किया और सिडनी में अपनी परवरिश का उल्लेख किया। 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अल्बानीस के जन्म को लेकर कई चर्चाओं का दौर गर्म रह चुका है। रिपोर्ट के अनुसार  अल्बानीस  नाजायज संतान थे और इसका खुलासा उनकी मां ने ही किया था  आइए जानते हैं अल्बानीस के जीवन बारे में कुछ खास बातें...

  • सिडनी के एक उपनगर में सरकारी आवास में पेंशन के भरोसे गुजर-बसर करने वाली मां के इकलौते बेटे एंथनी अल्बानीस आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के बहु-सांस्कृतिक समाज के नायक भी हैं।
     
  • उन्होंने अपने आप को 121 वर्षों में प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘ग्रामीण जातीय अल्पसंख्यक'' (नॉन-एंग्लो सेल्टिक) समुदाय का इकलौता उम्मीदवार बताया। उनके दोस्त उन्हें ‘‘अल्बन-इज'' बुलाते हैं।
     
  • वह विजयी भाषण के दौरान सीनेटर पेनी वोंग के साथ मंच पर आए, जो विदेश मंत्री बनेंगी। वोंग के पिता मलेशियाई-चीनी है और मां ऑस्ट्रेलियाई। अल्बानीस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा है। 
     
  • उन्होंने कहा, ‘‘हर माता-पिता अगली पीढ़ी के लिए ज्यादा चाहते हैं। मेरी मां ने मेरे लिए एक बेहतर जिंदगी का सपना देखा था और मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सितारों की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी।'' उल्लेखनीय है कि अल्बानीस ने छह हफ्तों के अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अभावों में बीते अपने बचपन से मिली सीख का कई बार जिक्र किया।
     
  • ऑस्ट्रेलिया में 1960 के दशक में रूढ़िवादी समाज में अल्बानीस को ‘‘नाजायज'' ठहराने से बचाने के लिए उन्हें बताया गया कि इटली के उनके पिता कार्लो अल्बानीस की उनकी मां मैरियाने एलेरी से यूरोप में शादी के बाद कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

    PunjabKesari
     
  • उनकी मां ने उन्हें तब सच्चाई बतायी जब वह 14 साल के थे कि उनके पिता की मौत नहीं हुई और उनके माता-पिता ने कभी शादी नहीं की थी। वे दोनों 1962 के दौरान एक विदेश यात्रा में एक जहाज पर मिले थे। अपनी मां की भावनाओं को आहत न करने के डर से अल्बानीस ने 2002 में उनकी मृत्यु के बाद अपनी पिता की तलाश की।
     
  • वह दक्षिण इटली के बारलेटा में 2009 में अपने पिता से मिले। वह ऑस्ट्रेलिया के परिवहन एवं बुनियादी ढांचा मंत्री के तौर पर कारोबारी बैठकों के लिए इटली गए थे। अल्बानीस ने बताया कि वह 12 साल के थे जब अपने पहले राजनीतिक अभियान में शामिल हुए थे। 
     
  • नॉन-एंग्लो सेल्टिक उपनाम का व्यक्ति प्रतिनिधि सभा का नेता है और वांग जैसे उपनाम की नेता सीनेट में सरकार की नेता हैं।'' अल्बानीस ने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भारी कमी लाने के साथ जलवायु परिवर्तन में पिछड़ने पर ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय साख सुधारने का वादा किया है।
     
  • पिछले प्रशासन ने 2015 में पेरिस समझौते में किए वादे पर अड़े रहने की प्रतिबद्धता जतायी थी यानी 2030 तक 2005 के स्तर से 26 से 28 प्रतिशत कम। अल्बानीस की लेबर पार्टी ने 43 प्रतिशत की कटौती का वादा किया है।

    PunjabKesari
     
  • उपनगर कैम्परडाउन में सरकारी आवास में पले-बढ़े अल्बानीस की आर्थिक स्थिति ने उन्हें एक ऐसा नेता बनाया, जिसने 2007 के बाद से पहली बार मध्य-वाम ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी को सत्ता तक पहुंचा दिया। उन्हें उनके बचपन के उपनाम ‘अल्बो' के नाम से जाना जाता है।
     
  • अल्बानीस ने शनिवार को अपने चुनावी विजयी भाषण में कहा, ‘‘यह हमारे महान देश के बारे में बहुत कुछ कहता है कि एक पेंशनभोगी अकेली मां का बेटा जो कैंपरडाउन में सार्वजनिक आवास में पला-बढ़ा, वह आज रात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा हो सकता है।''   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!