'मिस्टरबीस्ट' ने दुबई के बुर्ज खलीफा पर की चढ़ाई, शेयर किया खौफनाक अनुभव

Edited By Rahul Rana,Updated: 05 Nov, 2024 12:30 PM

mrbeast climbs dubai s burj khalifa

दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में शुमार जिमी डोनाल्डसन को 'मिस्टरबीस्ट' के नाम से जाना जाता है। हाल ही में इन्‍‍होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर चढ़ाई की। इस इमारत के सबसे टॉप फ्लोर पर जाकर 'मिस्‍टरबीस्‍ट' ने अपना खौफनाक...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में शुमार जिमी डोनाल्डसन को 'मिस्टरबीस्ट' के नाम से जाना जाता है। हाल ही में इन्‍‍होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर चढ़ाई की। इस इमारत के सबसे टॉप फ्लोर पर जाकर 'मिस्‍टरबीस्‍ट' ने अपना खौफनाक अनुभव वीडियो के जरिए शेयर किया। यह खरतनाक वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। वायरल वीडियो में आप 'मिस्टरबीस्ट' को गगनचुंबी इमारत के सबसे ऊपर खड़े होकर इसकी प्रतिष्ठित चोटी से नीचे की ओर देखते हुए देख सकते हैं।

वीडियो में 'मिस्टरबीस्ट' कहा, 'मैंने इसे बनाया! मैं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के ऊपर खड़ा हूं।' वह अपने आस-पास के माहौल को देखकर हैरान रह गए। किनारे पर नज़र डालते हुए, वह घबराई हुई हंसी के साथ कहते हैं, 'यह भयानक है! मुझे नीचे नहीं देखना चाहिए था - यह डरावना है।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे अबतक 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे देखने के बाद हैरत में पड़े यूजर्स अपनी इसपर प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नर्वस स्टंट के बारे में बहुत कुछ कहा। एक यूजर ने टिप्पणी की, 'तो क्या हुआ? टॉम क्रूज ने इसे पहले किया, और वह डरे नहीं!' एक अन्य दर्शक ने मिस्टरबीस्ट के साहस की प्रशंसा की, लेकिन ऊंचाई से समान डर व्यक्त करते हुए लिखा, 'इसे देखने मात्र से ही मुझे सिहरन हो रही है। कल्पना नहीं कर सकता कि वहां ऊपर होने पर कैसा महसूस होता होगा।' कुछ यूजर्स ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वह हाल ही में व्यूज पाने के लिए कुछ ज़्यादा ही प्रयास कर रहा है।' मिस्‍टर बीस्‍ट के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स इस बात पर चर्चा कर रह हैं कि, कंटेंट के लिए क्रिएटर्स किस हद तक जा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये स्टंट दिन-ब-दिन पागलपन भरे होते जा रहे हैं। इसका अंत कहां होगा?' तभी एक अन्य फॉलोअर ने मिस्टरबीस्ट की बहादुरी का समर्थन करते हुए कहा, 'उन्हें सलाम! कोई बात नहीं, बुर्ज खलीफा पर चढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं है।'

गौरतलब है कि, जिमी डोनाल्डसन के वीडियो से काफी लोग इंप्रेस हुए हैं। मगर आपको बता दें कि, वे बुर्ज खलीफा पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी यह चुनौती ली है, जिनमें अभिनेता टॉम क्रूज, दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान और अभिनेता विल स्मिथ शामिल हैं। सैम सुंदरलैंड, एलेन रॉबर्ट और एलेक्सिस लैंडोट जैसे स्टंट विशेषज्ञ भी पिछले वर्षों में टॉवर की चक्करदार ऊंचाइयों तक पहुंच चुके हैं, जिनमें से प्रत्येक ने अपने कौशल और साहस का प्रदर्शन किया है।
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!