पाकिस्तान में पुलिस ने करीब 75 अहमदी कब्रों को किया ध्वस्त

Edited By Updated: 25 Sep, 2023 12:41 PM

nearly 75 ahmadi graves desecrated by police in pakistan

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस और इस्लामी कट्टरपंथियों ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लगभग 75 कब्रों और उनके दो धार्मिक स्थलों की...

पेशावरः  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस और इस्लामी कट्टरपंथियों ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लगभग 75 कब्रों और उनके दो धार्मिक स्थलों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने कहा, ‘‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के दबाव में आकर पुलिस ने लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पंजाब के सियालकोट जिले के दस्का शहर में मकबरों के पत्थरों को नष्ट करके अहमदियों की 74 कब्रों को नुकसान पहुंचाया।''

 

दस्का में अब भी तनाव व्याप्त है क्योंकि TLP ने अहमदी समुदाय के एक ऐतिहासिक धर्म स्थल की मीनारों को भी गिराने की धमकी दी है। पुराने दस्का शहर में स्थित इस धर्म स्थल का निर्माण विभाजन से पहले पाकिस्तान आंदोलन के सदस्य रहे और पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री सर जफरुल्लाह खान द्वारा किया गया था। दो अलग-अलग घटनाओं के तहत पंजाब के शेखपुरा और नारंग मंडी इलाके में अहमदियों के धार्मिक स्थलों की मिनारों को टीएलपी और पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक पुलिस या इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अहमदियों के धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या मिनारों और मेहराबों को गिराने की 34 घटनाएं हुई हैं जिनमें से ज्यादातर घटनाओं का संबंध पंजाब से है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!