नेपाल ने संक्रामक रोगों को रोकने के उद्देश्य से यूएसऐड के साथ मिलाया हाथ

Edited By Updated: 03 Dec, 2023 04:42 PM

nepal joins hands with usaid to prevent infectious diseases

नेपाल सरकार और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसऐड) ने उभरते संक्रामक रोगों को रोकने, उनका पता लगाने और उनपर तीव्रता से कार्रवाई करने के लिए रविवार को रणनीतिक साझेदारी शुरू की। अमेरिका दूतावास के एक बयान के अनुसार, 'यूएसऐड ग्लोबल हेल्थ...

इंटरनेशनल डेस्क. नेपाल सरकार और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसऐड) ने उभरते संक्रामक रोगों को रोकने, उनका पता लगाने और उनपर तीव्रता से कार्रवाई करने के लिए रविवार को रणनीतिक साझेदारी शुरू की। अमेरिका दूतावास के एक बयान के अनुसार, 'यूएसऐड ग्लोबल हेल्थ सेक्युरिटी' नामक यह कार्यक्रम 'वन हेल्थ' पहल के माध्यम से लागू की जाएगी। 'वन हेल्थ' पारिस्थितिकी, वन्यजीव, घरेलू जानवरों एवं इंसान के स्वास्थ्य के बीच परस्पर निर्भरता पर आधारित एक समन्वित बहुविषयक पहल है।

PunjabKesari

बयान में आगे कहा गया है कि यूएसऐड का ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी वर्क हाल में कोविड महामारी से उत्पन्न फासले को दूर करने में मदद कर रहा है तथा इसके लिए वह किसी बीमारी के खतरे को महामारी का रूप लेने से पहले उसे रोकने, उसका पता लगाने और उसपर कार्रवाई करने के विभिन्न देशों की क्षमता को मजबूत बना रहा है। नेपाल में स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के मार्फत यूएसऐड स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय को ‘वन हेल्थ' मंच एवं निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निधि प्रदान करेगा। यूएसऐड विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और खाद्य एवं कृषि संगठन के माध्यम से भी काम करेगा। 

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!