पाकिस्तान ने 2 माह में 5 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी देश से निकाले

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 07:51 PM

over 500 000 refugees returned to afghanistan since april 1

पाकिस्तान से इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक 5,00,000 से ज्यादा शरणार्थी अफ़गानिस्तान लौट चुके हैं। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक...

Peshawar: पाकिस्तान से इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक 5,00,000 से ज्यादा शरणार्थी अफ़गानिस्तान लौट चुके हैं। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान सरकार द्वारा अनिर्दिष्ट और अस्थायी रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी के लिए चरणबद्ध योजना लागू किए जाने के बाद से अब तक 5,62,659 शरणार्थी अफगानिस्तान लौट चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि लौटने वालों में से 40,221 शरणार्थियों के पास अफगान नागरिक कार्ड (ACC) था।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, शरणार्थियों की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाई गई और सीमा चौकियों पर सहायता के लिए सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। पहले चरण में पंजीकरण प्रमाण (POR) व एसीसी धारकों पर ध्यान केंद्रित किया गया और पीओआर कार्ड रखने वाले अफगान शरणार्थियों के लिए पाकिस्तान में रहने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई। गृह मंत्रालय ने बताया कि यहां रहने की अवधि एक जुलाई को समाप्त हो जाएगी और समय सीमा के बाद पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने वाले सभी अफगान नागरिकों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!