एमनेस्टी की बड़ी चेतावनी: सावधान ! पाकिस्तान बन गया ‘मिनी-चीन’, निगरानी में हर कॉल और चैट

Edited By Updated: 14 Sep, 2025 01:59 PM

pakistan adopts china s surveillance  amnesty warns

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने चीन जैसा डिजिटल निगरानी तंत्र अपना लिया है। इसे चीन से बाहर का सबसे बड़ा निगरानी नेटवर्क कहा जा रहा है...

International Desk: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने चीन जैसा डिजिटल निगरानी तंत्र अपना लिया है। इसे चीन से बाहर का सबसे बड़ा निगरानी नेटवर्क कहा जा रहा है। यह व्यवस्था नागरिकों की निजी जानकारी पर नज़र रख रही है और सोशल मीडिया पर सख्त सेंसरशिप लगा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां अब फोन कॉल सुन सकती हैं और मैसेज पढ़ सकती हैं। इसके लिए लॉफुल इंटरसेप्ट मैनेजमेंट सिस्टम (LIMS)  बनाया गया है। वहीं वेब मॉनिटरिंग सिस्टम (WMS 2.0)   इंटरनेट ट्रैफिक पर नज़र रखता है और लाखों ऑनलाइन सेशन को ब्लॉक करने की ताकत रखता है।


 ये भी पढ़ेंः-चीन ने अब म्यांमार पर कसा शिकंजा:विद्रोहियों के साथ मिलकर खजाना लूटने की तैयारी, भारत की बढ़ेगी डबल टेंशन

बीते महीनों में सरकार ने 24 से ज्यादा यूट्यूब चैनल बंद कर दिए, जिनमें कई पत्रकारों और आलोचकों के चैनल भी शामिल थे। 6.5 लाख से ज्यादा वेबसाइट लिंक ब्लॉक कर दिए गए। बलूचिस्तान जैसे इलाकों में लंबे समय से इंटरनेट बंद रखा गया है।रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने चीन से नया राष्ट्रीय इंटरनेट फ़ायरवॉल खरीदा है, जिस पर 20 से 30 अरब रुपये खर्च हुए। इस सिस्टम से सरकार VPN ब्लॉक कर सकती है और रियल-टाइम में सोशल मीडिया पर कंट्रोल कर सकती है। जुलाई 2024 की टेस्टिंग के दौरान व्हाट्सऐप और अन्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

 ये भी पढ़ेंः-इजरायल पर खाड़ी देशों का पलटवार: कतर हमले के बाद सऊदी-UAE हुए एकजुट, ‘इस्लामिक नाटो’ बनाने को तैयार !
 

चीन का मकसद अपनी  डिजिटल सिल्क रोड पहल के जरिए निगरानी तकनीक को दूसरे देशों तक पहुंचाना है। पाकिस्तान समेत 18 देश इन सिस्टम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। 36 देशों को चीन सेंसरशिप की ट्रेनिंग भी दे चुका है।एमनेस्टी का कहना है कि यह मॉडल पाकिस्तान में लोकतंत्र और आज़ादी पर सीधा हमला है। नागरिक अधिकारों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक विपक्ष को दबाने का यह नया तरीका है। चीन पर तकनीकी निर्भरता पाकिस्तान की  राष्ट्रीय संप्रभुता  के लिए भी खतरनाक मानी जा रही है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!