PAK डिप्टी PM डार का पकड़ा गया झूठ, संसद में अपनी वायु सेना की झूठी तारीफ करके फंसे

Edited By Updated: 17 May, 2025 12:24 PM

pakistan deputy pm dar falls for fake news while hailing air force

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार  का शर्मनाक फर्जीवाड़ा समाने आया है। डार ने संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट' में अपने देश की वायु सेना की प्रशंसा करने के लिए एक...

 Islamabad:पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार वजह बनी है एक फर्ज़ी खबर, जिसे उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स की ताक़त बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। डार ने एक एयर शो की खबर शेयर करते हुए लिखा, "हमारी फोर्स पर गर्व है, अल्लाह हमारे जांबाज़ों की हिफाज़त करे।" लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि वह खबर फर्जी थी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गई और पाकिस्तानी यूज़र्स ने ही उनकी जमकर आलोचना की।  

 

जानकारी के अनुसार डार का शर्मनाक फर्जीवाड़ा तब समाने आया  जब उन्होंने संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट' में अपने देश की वायु सेना की प्रशंसा करने के लिए एक ‘‘फर्जी'' खबर का सहारा लिया और इसे एक ब्रिटिश दैनिक की खबर बताया। डार ने ‘‘फर्जी खबर'' का हवाला देते हुए सांसदों को बताया कि ‘द डेली टेलीग्राफ' ने खबर दी है कि ‘‘पाकिस्तानी वायुसेना ने आसमान में निर्विवाद बादशाहत कायम की है।'' उनके दावे की तथ्य-जांच हालांकि ‘डॉन' अखबार ने की, जिसने इस खबर को ‘‘फर्जी'' करार दिया। अखबार ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा 10 मई, 2025 से एक तस्वीर प्रसारित की जा रही है, जिसमें ब्रिटेन के ‘द डेली टेलीग्राफ' अखबार के पहले पृष्ठ पर भारत के साथ हाल में हुए संघर्ष के बीच पाकिस्तान वायु सेना को “आसमान का बादशाह” घोषित किया गया है।

 

हालांकि, ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं हुआ है और स्क्रीनशॉट फर्जी है।'' इसमें कहा गया है कि बैरिस्टर खदीजा सिद्दीकी ने 10 मई को ब्रिटिश दैनिक के नाम से फर्जी खबर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक समाचार के साथ एक शीर्षक था: ‘‘पाकिस्तान वायु सेना: आसमान की निर्विवाद बादशाह''। इस पोस्ट को 66,000 से अधिक लोगों ने देखा। यह तस्वीर 11 मई को खैबर पख्तूनख्वा के लिए प्रधानमंत्री के सूचना समन्वयक इख्तियार वली खान ने भी फेसबुक पर साझा की। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!