Edited By Tanuja,Updated: 18 Jun, 2025 12:34 PM

पाकिस्तान में बुधवार को एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा रेल हादसा सामने आया है। पेशावर से क्वेटा जा रही इस ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद ट्रेन की चार बोगियां ...
Peshawar:पाकिस्तान में बुधवार को एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा रेल हादसा सामने आया है। पेशावर से क्वेटा जा रही इस ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना सिंध प्रांत के जैकबाबाद के करीब हुई है।हालांकि, अभी तक किसी के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हादसे के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन जब जैकबाबाद के पास से गुजर रही थी, तब एक जोरदार धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि धमाका रेल की पटरियों के नीचे लगाए गए विस्फोटक होने से हुआ। धमाके के बाद चार डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। इस हादसे ने मार्च 2025 में हुई उस घटना की यादें ताजा कर दी हैं जब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA ने इसी जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था।
तब BLA ने ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बना लिया था। में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के जवान भी सवार थे। विद्रोहियों ने एक सुरंग के पास पहले धमाका किया, जिससे ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। इसके बाद अगले धमाकों से ट्रेन बेपटरी हो गई। BLA ने कुछ फौजियों को मारने का दावा किया था, जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उन्होंने सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने BLA के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की थी, लेकिन अब दोबारा हमला होने से सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
BLA कौन है?
Baluch Liberation Army (BLA ) बलूचिस्तान में सक्रिय उग्रवादी संगठन है जो पाकिस्तान से अलग स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग करता है। यह संगठन पाकिस्तानी सेना, रेल और सीपीईसी परियोजनाओं पर हमले करता रहा है। इसे पाकिस्तान सरकार और कुछ अन्य देश आतंकी संगठन मानते हैं।