अफगानिस्तान में बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर सहित 3 की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2023 03:00 PM

provincial governor among three killed in afghan blast

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में बृहस्पतिवार को हुए एक बम धमाके में तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रांतीय गवर्नर सहित तीन लोगों की मौत हो गई।...

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में बृहस्पतिवार को हुए एक बम धमाके में तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रांतीय गवर्नर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गवर्नर कार्यालय में हुए बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

 

वजीरी के मुताबिक, फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (ISIS) के क्षेत्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविन्स (ISKP) का हाथ माना जा रहा है, जो तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक है। ISKP ने अगस्त 2021 में तालिबान के एक बार फिर हुकूमत में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

121/3

23.1

Australia are 121 for 3 with 26.5 overs left

RR 5.24
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!