Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jan, 2023 12:41 PM

बीजिंग, 30 जनवरी (एपी) उत्तरपश्चिमी चीन के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार को सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
बीजिंग, 30 जनवरी (एपी) उत्तरपश्चिमी चीन के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार को सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। भूकंप सुबह सात बजकर 49 मिनट पर आया।
सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने फुटेज जारी किए जिसमें एक हवाई अड्डे से लोगों को निकालते हुए देखा गया।
‘चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर’ ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बतायी जबकि अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएस जियोलॉजिकल सर्वे) ने भूकंप की तीव्रता 5.7 बतायी।
संसाधन संपन्न शिनजियांग, चीन के भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है।
हाल में चीन में सबसे खतरनाक भूकंप 2008 में सिचुआन प्रांत में आया था जिसमें करीब 90,000 लोगों की मौत हो गयी थी। सिचुआन प्रांत शिनजियांग के दक्षिण में स्थित है।
एपी गोला मनीषा
मनीषा
3001 1239 बीजिंग
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।