Edited By ,Updated: 16 Apr, 2016 03:43 PM

रूस में प्लम्बिंग का काम करने वाली एक लड़की ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत उन महिलाओं के आगे मिसाल पेश की जो महिलाएं खुद को कमजोर समझ आगे बढऩे का प्रयास नहीं करती।
मॉस्को: रूस में प्लम्बिंग का काम करने वाली एक लड़की ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत उन महिलाओं के आगे मिसाल पेश की जो महिलाएं खुद को कमजोर समझ आगे बढऩे का प्रयास नहीं करती। साउथ सेंट्रल ओब्लास्ट रीजन के केमेरोवो में रहने वाली 19 साल की एना केरावीवा ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर हजारों कन्टेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए फाइनल तक पहुंची थीं।
एक टीवी चैनल ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन करवाया था, जिसे ब्रॉडकास्ट भी किया गया। फाइनल से तीन महीने पहले सभी फाइनलिस्ट 'प्री-पीजेंट रियलटी प्रोजेक्ट' नामके रियलटी टीवी शो में नजर आईं। यह शो फाइनलिस्ट्स को दी जा रही ट्रेनिंग का ब्रॉडकास्ट था। इसमें इन्हें कैटवॉक, पोसिंग स्किल्स के अलावा मॉडलिंग में काम आने वाली टेक्नीक्स के बारे में सिखाया गया।
आखिरकार फाइनल में 3,000 दर्शकों और ज्यूरी की मौजूदगी में एना केरावीवा को विनर डिक्लेयर किया गया। प्राइज के तौर पर एना को स्पॉन्सर की तरफ से कार और एक लोकल एजेंसी तरफ से मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।