Edited By Tanuja,Updated: 26 Feb, 2023 07:20 PM

ब्रिटेन के शहर बर्मिंघम में सिख संगठनों ने भारतीय दूतावास के बाहर बंदी सिखों की पक्की रिहाई के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया...
बर्मिंघम (सरबजीत सिंह बनूड़) ब्रिटेन के शहर बर्मिंघम में सिख संगठनों ने भारतीय दूतावास के बाहर बंदी सिखों की पक्की रिहाई के लिए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया व नारेबाजी की । उनके हाथों में भारत में जेलो में बंद सिख कैदियों की तस्वीरें व खालिस्तान के झंडे पकड़े हुए थे । बर्मिंघम के नजदीकी शहरों से बड़ी संख्या में सिखों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने भारत में विदेशी चैनलों को बंद करने के कठिन शब्दों में निंदा की ।
इस रोष प्रदर्शन में विभिन्न सिख संगठनों के अलावा के SFO के को-आर्डीनेटर जोगा सिंह, कुलदीप सिंह चेहड़ू, कुलवंत सिंह मुठड़ा, दल खालसा के गुरचरण सिंह सलोह, खालिस्तान जलावतन के प्रधान गुरमज सिंह गिल, कश्मीरी नेता मंजीत सिंह समरा, बाल्विंदर सिंह ढिल्लों, सरबजीत सिंह कुन्नर, जुझार सिंह बब्बर, जसपाल सिंह वढाला, मनप्रीत सिंह डरबी, लखविंदर सिंह डलेवाल, मनप्रीस सिंह खालसा, अमरीक सिंह सहोता व शिरोमणि अकाली दल के गुरदेव सिंह चौहान भी हाजिर थे।