Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2023 11:06 PM

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान के एक हिस्से में मिथेन विस्फोट हुआ, जिसमें छह मजदूर मारे गए और पांच के घायल होने की खबर है।
इंटरनेशनल डेस्क : दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान के एक हिस्से में मिथेन विस्फोट हुआ, जिसमें छह मजदूर मारे गए और पांच के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खदान निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि विस्फोट बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में हुआ।
फंसे मजदूरों तक पहुंचने और विस्फोट में मारे गए लोगों के शवों को निकालने में बचाव दल को 24 घंटे लग गए। पाकिस्तानी कोयला खदान मजदूर अक्सर शिकायत करते हैं कि खदान मालिक सुरक्षा सावधानी बरतने और आवश्यक उपकरण स्थापित करने में विफल रहते हैं। हालांकि, खतरे और कम मजदूरी के बावजूद बलूचिस्तान में खदानों में हजारों मजदूर काम करते हैं, जहां बेरोजगारी पाकिस्तान के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक है।