Edited By Pardeep,Updated: 29 Jan, 2023 05:41 AM

तुर्की-ईरान सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है।
इंटरनेशनल डेस्कः तुर्की-ईरान सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है।

ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में यह भूकंप आया था। भूकंप की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 440 घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।