Edited By Tanuja,Updated: 23 Jun, 2025 04:36 PM

इजराइल की ओर से ईरान पर हमले के बाद से ईरान ने मोसाद के जासूस होने के आरोप में एक और व्यक्ति को सोमवार को फांसी पर लटका दिया। मोसाद का जासूस होने के आरोप में...
International Desk: इजराइल की ओर से ईरान पर हमले के बाद से ईरान ने मोसाद के जासूस होने के आरोप में एक और व्यक्ति को सोमवार को फांसी पर लटका दिया। मोसाद का जासूस होने के आरोप में फांसी देने का यह तीसरा मामला है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को डर है कि ईरान में और अधिक लोगों को फांसी दी जाएगी, विशेष रूप से तब जब वहां के शासन ने जासूसी कर रहे लोगों को रविवार तक खुद ही आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है।
न्यायपालिका से जुड़ी समाचार एजेंसी मिज़ान ने फांसी पर लटकाए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अमीन महदावी शायेस्तेह के रूप में की है। मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल' ने पूर्व में शायेस्तेह का मामला उठाया था और कहा था कि उसे ईरान के अल्बोरज़ प्रांत की गेज़ल हेसर जेल में रखा गया है। रविवार को ईरान ने एक अन्य व्यक्ति माजिद मोसायेबी को फांसी पर लटका दिया था और फांसी दिए जाने के बाद ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई थी। इससे पहले 16 जून को ईरान ने इस्माइल फेकरी को फांसी पर लटका दिया था।