Edited By Tanuja,Updated: 16 Sep, 2025 06:06 PM

चीन के तटरक्षकों ने फिलीपीन के एक जहाज पर मंगलवार को स्कारबोरो शोआल के निकट अपने एक जहाज को जानबूझकर टक्कर मारने
International Desk: चीन के तटरक्षकों ने फिलीपीन के एक जहाज पर मंगलवार को स्कारबोरो शोआल के निकट अपने एक जहाज को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया। स्कारबोरो शोआल दक्षिण चीन सागर में स्थित एक विवादित क्षेत्र है, जिसपर दोनों देश अपना दावा जताते हैं।
तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि विभिन्न दिशाओं से आए फिलीपीन सरकार के 10 से अधिक जहाज शोआल के पास जलक्षेत्र में दाखिल हुए। बल ने कहा कि उसने जहाजों के खिलाफ पानी की बौछारें करने वाले वाहन तैनात किए। इससे छह दिन पहले चीन ने कहा था कि वह स्कारबोरो शोआल के एक हिस्से को राष्ट्रीय प्राकृतिक रिजर्व बनाने पर काम कर रहा है। फिलीपीन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।