बीच मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर की बिगड़ी तबीयत, आया चक्कर, स्ट्रेचर पर जाना पड़ा बाहर

Edited By Updated: 09 Apr, 2025 09:47 PM

this great cricketer felt dizzy while playing in the middle of the match

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया। इस मैच में एक ओर जहां वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज की जुझारू पारी सबके दिल को छू गई

इंटरनेशनल डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया। इस मैच में एक ओर जहां वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज की जुझारू पारी सबके दिल को छू गई, वहीं स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। मैच के दौरान हेले मैथ्यूज को जांघ में खिंचाव आ गया, जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। लेकिन टीम की बिगड़ती हालत देख उन्होंने दर्द को नजरअंदाज किया और दोबारा मैदान पर उतरीं। उन्होंने 113 गेंदों में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

 


स्कॉटलैंड ने किया चौंकाने वाला प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 244 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। सारा ब्रायस (55 रन) और मेगन मैककॉल (45 रन) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज ने 4 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज का संघर्ष भरा रन चेज

245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन कप्तान हेले मैथ्यूज के अलावा कोई खिलाड़ी टिक नहीं पाया। जब हेले मैथ्यूज चोट के कारण बाहर हुईं, तब टीम की हालत बिगड़ने लगी। हालांकि, वह बाद में लौटीं और शतक पूरा किया, लेकिन जीत नहीं दिला सकीं। स्कॉटलैंड की यह जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि उनकी रैंकिंग वेस्टइंडीज से काफी नीचे है। इस जीत के बाद महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बड़ा मोड़ आ गया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!