ट्रंप पर गुप्त दस्तावेज घर ले जाने का आपराधिक मामला दर्ज, इस दिन होंगे कोर्ट में पेश, जानें पूरा मामला

Edited By Updated: 09 Jun, 2023 08:53 PM

trump booked for taking secret documents home

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गुप्त दस्तावेजों को अपने घर ले जाने के आरोप में मुकदमा चलाया जायेगा और दोषी पाए जाने पर वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे।

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गुप्त दस्तावेजों को अपने घर ले जाने के आरोप में मुकदमा चलाया जायेगा और दोषी पाए जाने पर वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं,जिन पर गुप्त दस्तावेजों को घर ले जाने के मामले में मुकदमा चलाया जाएगा। वह मंगलवार यानी 13 जून को अपराह्न तीन बजे वहां मियामी की फेडरल कोर्ट में पेश होंगे। दोषी ठहराए जाने पर वह फिर से राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

ट्रंप ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे वकीलों ने बताया है कि ‘भ्रष्ट' बाइडेन प्रशासन ने गुप्त दस्तावेजों को घर ले जाने के मामले में मुझे दोषी माना है।'' एक रिपोटर् के मुताबिक ट्रंप वर्ष 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद व्हाइट हाउस से कई गुप्त दस्तावेज फ्लोरिडा स्थित अपने आलीशान घर मार-ए-लेगो ले गए थे। इसी मामले में उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले में उन पर सात आरोप तय हुए हैं।

संघीय जांच ब्यूरो(एफबीआई) ने जांच के दौरान पूर्व राष्ट्रपति के घर और उनके निजी क्लब से तीन सौ से ज्यादा खुफिया दस्तावेज बरामद किये थे। उससे कुछ दिन पहले सीएनएन ने एक ऐसी ऑडियो रिकॉडिर्ंग मिलने का दावा किया था, जिसमें श्री ट्रम्प ने स्वीकार किया है राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद वह गुप्त दस्तावेज अपने घर ले गए थे। मीडिया रिपोटर् के अनुसार व्हाइट हाउस के गुप्त दस्तावेजों में अमेरिकी राष्ट्रपति की ईरान पर हमले से संबंधित जानकारी शामिल थी।

रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ जांचकर्ताओं ने जुलाई 2021 में अपने सहयोगियों के साथ एक बैठक में श्री ट्रम्प की एक रिकॉडिर्ंग की खोज की, जिसमें ईरान का सामना करने के बारे में सैन्य विकल्पों से संबंधित एक गुप्त दस्तावेज़ पर खुले तौर पर चर्चा की गई थी। जानकारों के अनुसार श्री ट्रम्प ने रिकॉर्डिंग में खेद व्यक्त किया कि उन्होंने पद पर रहते हुए दस्तावेज़ को सार्वजनिक नहीं किया और स्वीकार किया कि वह अब ऐसा नहीं कर सकते।

न्याय विभाग की ओर से हालांकि श्री ट्रंप के बयान (ऑडियो रिकॉडिर्ंग) की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। श्री ट्रंप के वकील जिम ट्रस्टी ने कहा,‘‘ पूर्व राष्ट्रपति को जासूसी अधिनियम के उल्लंघन में जानबूझकर दस्तावेजों को अपने पास रखने, झूठे बयान देने, न्याय में बाधा डालने और साजिश की गिनती सहित सात आरोपों में नामजद किया गया है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!