ईरान के साथ "जंग" के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलानः गाजा शांति योजना का नया चरण शुरू, हमास को अल्टीमेटम

Edited By Updated: 16 Jan, 2026 03:47 PM

trump gaza hamas trump announces onset of gaza s 20 point peace plan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए 20-सूत्रीय शांति योजना के नए चरण की घोषणा की है। इस चरण में अंतरिम फिलिस्तीनी प्रशासन, बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता और हमास के पूर्ण निरस्त्रीकरण पर जोर दिया गया है।

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि गाजा के लिए प्रस्तावित 20-सूत्रीय शांति योजना का अगला चरण आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम के बाद उनके प्रशासन ने गाजा में रिकॉर्ड स्तर पर मानवीय सहायता पहुंचाई है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने भी “अभूतपूर्व” करार दिया है। ट्रंप ने बताया कि गाजा के संक्रमणकालीन दौर के लिए एक नई फिलिस्तीनी तकनीकी (टेक्नोक्रेटिक) सरकार नियुक्त की गई है। इसे “नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा” नाम दिया गया है, जिसे शांति बोर्ड के उच्च प्रतिनिधि का समर्थन प्राप्त होगा। ट्रंप के अनुसार, यह नेतृत्व गाजा के लिए शांतिपूर्ण भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

उन्होंने कहा कि मिस्र, तुर्की और कतर के सहयोग से अमेरिका हमास के साथ एक समग्र निरस्त्रीकरण समझौता सुनिश्चित करेगा। इस समझौते के तहत हमास को सभी हथियार सौंपने होंगे और हर सुरंग को नष्ट करना होगा। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास को तुरंत अपने वादों का पालन करना चाहिए, जिसमें इज़राइल को अंतिम शव लौटाना भी शामिल है। ट्रंप ने दो टूक कहा, “गाजा के लोगों ने बहुत दुख सह लिया है। अब समय आ गया है शक्ति के जरिए शांति।”

 

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र परियोजना सेवा कार्यालय (UNOPS) के कार्यकारी निदेशक जॉर्ज मोरेइरा दा सिल्वा ने बताया कि गाजा में मलबे की मात्रा 60 मिलियन टन से अधिक हो चुकी है और इसे हटाने में सात साल से ज्यादा समय लग सकता है। अल जज़ीरा के अनुसार, उन्होंने गाजा में हुई तबाही को “अविश्वसनीय” बताया, जिसमें घर, स्कूल, अस्पताल और पानी-बिजली का ढांचा पूरी तरह प्रभावित हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!