2021 का खूनी अटैक 2024 में इंसाफ की ओर: अमेरिका लाया जा रहा काबुल आंतकी हमले का मास्टरमाइंड

Edited By Updated: 05 Mar, 2025 04:26 PM

trump says kabul airport bombing orchestrator arrested

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के जिम्मेदार...

 New York: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के जिम्मेदार ‘शीर्ष आतंकवादी’ को पकड़ लिया गया है और उसे न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए अमेरिका लाया जा रहा है। ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।" उन्होंने 2021 में काबुल हवाई अड्डे के एबी गेट पर हुए हमले को याद करते हुए कहा कि यह "हमारे देश के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था।"  

 

ट्रंप ने कहा, "हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया है और वह अब अमेरिकी न्याय का सामना करने के लिए यहां लाया जा रहा है"।  सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि हमले की साजिश में कथित रूप से शामिल  मोहम्मद शरीफुल्ला  को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा रहा है।

 

ट्रंप ने इस आतंकवादी को पकड़ने में सहयोग के लिए पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि 26 अगस्त 2021 को काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एबी गेट पर हुए आत्मघाती हमले में  13 अमेरिकी सैनिक और लगभग 170 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। यह हमला तब हुआ था जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से अपनी वापसी की प्रक्रिया में थी।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!