बाइडेन मर चुके...अमेरिका में घूम रहा उनका डुप्लीकेट! ट्रंप की फिर सनसनीखेज थ्योरी

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2025 04:32 PM

trump spreads bizarre conspiracy theory about biden

अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार विवादों का तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social  पर दावा किया है कि जो बाइडेन की...

Washington: अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार विवादों का तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social  पर दावा किया है कि जो बाइडेन की 2020 में हत्या कर दी गई थी, और अब अमेरिका को एक रोबोटिक क्लोन चला रहा है। ट्रंप ने यह दावा एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी  को रीपोस्ट कर किया, जिसमें लिखा था- “बाइडेन की 2020 में हत्या हो चुकी है। जो आज दिख रहे हैं, वो क्लोन, डुप्लीकेट या रोबोट हैं। उनके अंदर न आत्मा है, न दिमाग।”

 
कैंसर की खबर के बाद आया यह बयान 
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वीकार किया था कि उन्हें "आक्रामक प्रोस्टेट कैंसर" है। इसके बाद ट्रंप की यह टिप्पणी सामने आई। अभी तक व्हाइट हाउस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।ट्रंप इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका में गोरे किसानों के नरसंहार की झूठी खबर फैला चुके हैं, जिसे वहां की सरकार और फैक्ट चेकर्स ने खारिज किया था। उन्होंने कई बार बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य और निर्णय क्षमता पर सवाल उठाए हैं।
 

झूठ फैलाने का इतिहास 
न्यूयॉर्क टाइम्स  की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के पहले कार्यकाल में उन्होंने करीब  30,573 झूठे या भ्रामक दावे  किए । औसतन हर दिन 21 झूठ। 2024 के चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने सैकड़ों साजिशों को बढ़ावा दिया। उनके हालिया दावों में FBI पर उनकी हत्या की साजिश रचने और  6 जनवरी कैपिटल दंगे के पीछे अमेरिकी सरकार का हाथ होने की बातें भी शामिल हैं।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!