ट्विटर ने BBC को बताया- सरकारी मीडिया संस्थान, हंगामे के बाद बदला लेबल, कहा- सरकार से सहायता प्राप्त

Edited By Updated: 10 Apr, 2023 05:58 PM

twitter told bbc  government media organization changed label after uproar

कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग साइट' पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को ‘सरकार से वित्तपोषित मीडिया' बताया, जिसपर ब्रिटिश प्रसारणकर्ता ने सोमवार को आपत्ति जताई

इंटरनेशनल डेस्कः कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग साइट' पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को ‘सरकार से वित्तपोषित मीडिया' बताया, जिसपर ब्रिटिश प्रसारणकर्ता ने सोमवार को आपत्ति जताई। ब्रिटिश सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ने कहा है कि इसने मुद्दे के यथाशीघ्र समाधान के लिए सोशल मीडिया कंपनी से संपर्क किया है। बीबीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीबीसी स्वतंत्र संस्थान है और हमेशा रहेगा। हम लाइसेंस शुल्क के जरिये ब्रिटिश लोगों से वित्त पोषित हैं।''

ट्विटर प्रमुख एलन मस्क से ईमेल पर हुए संवाद से पता चलता है कि वह एक ऐसा ठप्पा लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो सभी मीडिया संस्थानों को उसके ‘वित्तपोषण के सटीक स्रोतों' से जोड़ देगा। बीबीसी को भेजे मस्क के ईमेल में कहा गया है, ‘‘हम अधिकतम पारदर्शिता और सटीकता का लक्ष्य कर रहे हैं। स्वामित्व और कोष के स्रोत को आपस में जोड़ना शायद कुछ मायने रखता है।''

इसमें कहा गया है, ‘‘मेरा मानना है कि मीडिया संस्थानों को स्व-अवगत होना चाहिए और पूर्वाग्रह की पूर्ण अनुपस्थिति होने का झूठा दावा नहीं करना चाहिए। मैं यह जिक्र करना चाहूंगा कि मैं ट्विटर पर बीबीसी न्यूज को ‘फॉलो' करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह कम पूर्वाग्रह रखने वालों में शामिल है।''

ब्रिटेन में टीवी प्रसारणों का सीधा प्रसारण या ‘लाइव स्ट्रीमिंग' देखने के लिए कानून के तहत जरूरी 159 पाउंड का वार्षिक लाइसेंस शुल्क ब्रिटिश सरकार ने निर्धारित किया है और यह ब्रिटिश परिवारों द्वारा अदा किया जाता है। बीबीसी ने कहा कि ट्विटर पर बीबीसी के अकाउंट के 22 लाख ‘फॉलोअर' हैं।

लंदन मुख्यालय वाले मीडिया संस्थान के अनुसार, बीबीसी का ट्विटर अकाउंट बीबीसी द्वारा निर्मित टीवी कार्यक्रमों, रेडियो कार्यक्रमों और अन्य समाचार सामग्री के बारे में प्राथमिक रूप से अद्यतन जानकारी साझा करता है। बीबीसी के अधिकार पत्र (चार्टर) में कहा गया है कि निगम को ‘स्वतंत्र होना चाहिए', खास तौर पर ‘‘संपादकीय और रचनात्मक फैसले लेने में...।''

बीबीसी ने यह भी कहा है कि वह ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस' को संचालित करने के लिए सरकार से सालाना नौ करोड़ पाउंड प्राप्त करता है। बीबीसी के अकाउंट के प्रति अपने इस हालिया कदम से पहले ट्विटर ने अमेरिकी सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनपीआर के सोशल मीडिया ‘हैंडल' के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!