ब्रिटेन की दो सांसदों की इजराइल में 'नो एंट्री', डेविड लैमी ने लगाई फटकार

Edited By Updated: 06 Apr, 2025 04:02 PM

two uk mps denied entry into israel detained

इजराइल ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी की दो सांसदों  युआन यांग और  एब्तेसाम मोहम्मद को अपने देश में घुसने नहीं दिया। जब दोनों सांसद तेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो इजराइली...

London: इजराइल ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी की दो सांसदों  युआन यांग और  एब्तेसाम मोहम्मद को अपने देश में घुसने नहीं दिया। जब दोनों सांसद तेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो इजराइली अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और फिर देश से बाहर भेज दिया। दोनों सांसद गाजा युद्ध और मानवीय हालात पर जानकारी लेने के लिए इpराइल गई थीं। वे वहां स्थानीय नेताओं से मिलने और संघर्ष को लेकर बातचीत करना चाहती थीं। लेकिन बिना कोई स्पष्ट वजह बताए इज़राइल ने उनकी एंट्री रोक दी।
 

ब्रिटेन ने जताई कड़ी आपत्ति
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा,   "यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। ब्रिटिश सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था।"  लैमी ने साफ कहा कि ब्रिटेन सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रही है और दोनों सांसदों को पूरा समर्थन दे रही है। इस घटना ने ब्रिटेन और इजराइल के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है। लेबर पार्टी पहले से गाजा युद्ध पर इज़राइल की आलोचना कर रही थी। अब सांसदों के साथ इस सख्त व्यवहार ने माहौल और भी खराब कर दिया है।

 
 ब्रिटेन में एक और बड़ा विवाद
इसी बीच, लेबर पार्टी के सांसद डैन नोरिस को बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 2000 में एक बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में नोरिस पर कार्रवाई हुई है। गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!