चीन का नया खतरनाक प्लानः अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भेजे जैविक बम! चीनी छात्रा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2025 12:35 PM

us arrests another chinese scientist for smuggling illegal biological material

अमेरिका ने एक और चीनी वैज्ञानिक  को कोविड जैसी  "दुनिया की मौत" यानि अवैध जैविक सामग्री (Illegal Biological Material) की तस्करी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। यह वैज्ञानिक चीन...

Washington: अमेरिका ने एक और चीनी वैज्ञानिक  को कोविड जैसी  "दुनिया की मौत" यानि अवैध जैविक सामग्री (Illegal Biological Material) की तस्करी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। यह वैज्ञानिक चीन के वुहान शहर  से संबंध रखती है और उसे डेट्रॉइट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।गिरफ्तार की गई वैज्ञानिक हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वुहान (Huazhong University of Science and Technology) से  पीएच.डी. कर रही थी और वह मिशिगन यूनिवर्सिटी में  एक वर्ष के शोध प्रोजेक्ट (Research Project)  के लिए अमेरिका पहुंची थी।

 

एफबीआई (FBI)  के अनुसार, उस वैज्ञानिक पर आरोप है कि उसने अमेरिकी सरकार की पूर्व अनुमति के बिना  कुछ बेहद खतरनाक जैविक बम नमूने (Biological Samples मिशिगन यूनिवर्सिटी की एक प्रयोगशाला में पहले ही भेज दिए  थे। इन नमूनों में कीट-पतंगों से संबंधित जैविक तत्व  शामिल थे सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह जैविक सामग्री  एक किताब के भीतर छिपाकर भेजी गई थी ताकि अधिकारियों की नजर से बचा जा सके।अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सुरक्षा अधिकारियों ने यह सामग्री पिछले वर्ष और इस साल की शुरुआत में जब्त की थी।इससे जुड़े दस्तावेज और नमूनों को फिलहाल एफबीआई द्वारा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका उपयोग किसी खतरनाक जैविक शोध  या अनधिकृत परीक्षण के लिए तो नहीं हो रहा था।


 

FBI और US डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) पिछले कुछ वर्षों से चीन से आने वाले वैज्ञानिकों की गहन जांच कर रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी कई चीनी वैज्ञानिकों को जैविक, तकनीकी या सैन्य जानकारी की तस्करी के मामलों में अमेरिका ने गिरफ्तार किया है। इस वैज्ञानिक को अब संघीय अदालत (Federal Court) में पेश किया जाएगा और उस पर आव्रजन नियमों के उल्लंघन,  जैविक सुरक्षा कानूनों और  अमेरिकी संप्रभुता को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लग सकते हैं।अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उसे लंबे कारावास  के साथ-साथ  अमेरिका से निष्कासन (Deportation का भी सामना करना पड़ सकता है।
 
   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!