Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Jun, 2025 12:09 AM

ठाणे जिले के भयंदर में दो स्कूलों को रविवार को बम की धमकी वाला ईमेला मिला। हालांकि विशेष इकाइयों द्वारा गहन जांच के बाद दोनों जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क: ठाणे जिले के भयंदर में दो स्कूलों को रविवार को बम की धमकी वाला ईमेला मिला। हालांकि विशेष इकाइयों द्वारा गहन जांच के बाद दोनों जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) के पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये संदेश फर्जी थे।
उन्होंने कहा कि रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों स्कूलों के छात्रों को अधिक असुविधा नहीं हुयी। अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी वाला ईमेल भेजने वालों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।