Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Oct, 2025 05:07 PM

देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब स्वास्थ्य सुरक्षा आसान और तुरंत उपलब्ध होने वाली है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को ₹5 लाख तक का कैशलेस मेडिकल कवर देने की घोषणा की है। अब घर...
नेशनल डेस्क: देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब स्वास्थ्य सुरक्षा आसान और तुरंत उपलब्ध होने वाली है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को ₹5 लाख तक का कैशलेस मेडिकल कवर देने की घोषणा की है। अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर, बिना किसी पेपरवर्क के डिजिटल आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
कौन हैं पात्र?
इस सुविधा का लाभ सभी 70 साल या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक उठा सकते हैं। इसमें आय, जाति या पहले से किसी अन्य सरकारी/प्राइवेट हेल्थ स्कीम का होना मायने नहीं रखता। CGHS, ECHS या किसी अन्य सरकारी योजना में शामिल बुजुर्ग भी अलग से ₹5 लाख तक का हेल्थ कवर पाएंगे।
कैशलेस मेडिकल कवर कितने का मिलेगा?
आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज पूरे देश के पैनल्ड अस्पतालों में उपलब्ध होगा। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों दोनों में यह सुविधा मान्य होगी। इसके अलावा, जो बुजुर्ग पहले से PM-JAY के तहत कवर हैं, उन्हें अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप लाभ मिलेगा, जो उनके परिवार के कोटे से अलग होगा।
कौन-कौन से इलाज होंगे फ्री?
इस योजना में लगभग सभी बड़े और छोटे इलाज शामिल हैं:
-डॉक्टर कंसल्टेशन और डायग्नॉस्टिक टेस्ट
-ऑपरेशन (सर्जरी)
-ICU में भर्ती और दवाइयां
-इम्प्लांट जैसे हिप या नी रिप्लेसमेंट
-प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और पोस्ट-डिस्चार्ज फॉलोअप (15 दिन तक)
-सारी सुविधाएँ पूरी तरह कैशलेस हैं, यानी अस्पताल में मरीज को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल और डिजिटल है:
-आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें या PM-JAY की वेबसाइट पर जाएं।
-आधार कार्ड से e-KYC वेरिफिकेशन करें।
-आपके विवरण स्वचालित रूप से स्कीम से लिंक हो जाएंगे।
-डिजिटल आयुष्मान कार्ड (e-Card) तुरंत डाउनलोड करें।
-इस कार्ड से देशभर के किसी भी पैनल्ड अस्पताल में कैशलेस इलाज संभव है।
देशभर में मान्य और पोर्टेबल
आयुष्मान कार्ड पूरे भारत में मान्य है। अगर बुजुर्ग किसी अन्य राज्य में इलाज कराना चाहें, तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
बिना एजेंट और बिना झंझट
इस योजना में आवेदन पूरी तरह स्व-निर्भर है। बुजुर्ग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खुद कार्ड बनवा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद भी ली जा सकती है।