24 घंटे में 5 और मौतें... एक्टिव केस 4000 के पार, कोविड का नया वेरिएंट बना चिंता का कारण

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 12:26 PM

5 more deaths in 24 hours covid active cases cross 4000

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 5 मरीजों की मौत हुई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को...

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 5 मरीजों की मौत हुई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी की गई। मृतकों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी व्यक्ति पहले से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

राज्यवार स्थिति: केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
केरल: 1416 सक्रिय मामले

महाराष्ट्र: 494

दिल्ली: 393

गुजरात: 397

कर्नाटक: 311

तमिलनाडु: 215

पश्चिम बंगाल: 372

उत्तर प्रदेश: 138

मृतकों की जानकारी: सभी को पहले से गंभीर बीमारियां
Kerala: 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जिन्हें निमोनिया, ARDS, मधुमेह और हृदय रोग था।
Tamil Nadu: 69 वर्षीय महिला, टाइप 2 डायबिटीज और पार्किंसंस रोग से पीड़ित थीं।
West Bengal: 43 वर्षीय महिला की मौत, जिन्हें सेप्टिक शॉक, एक्यूट किडनी इंजरी और कोरोनरी सिंड्रोम था।
Maharashtra: कोल्हापुर और सातारा में दो मरीजों की मौत, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

महाराष्ट्र में संक्रमण बढ़ा, मुंबई बना हॉटस्पॉट
राज्य में सोमवार को 59 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 20 मामले मुंबई से हैं। मुंबई में अब कुल 483 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कुल 873 संक्रमित, जिनमें से 369 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस वर्ष राज्य में कोविड से कुल 10 मौतें हो चुकी हैं।

NB.1.8.1 वेरिएंट बना चिंता का कारण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा मामलों में इजाफे की वजह कोविड-19 का नया ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट NB.1.8.1 है। ICMR के मुताबिक यह वेरिएंट तेजी से फैलने वाला और अत्यधिक परिवर्तनशील है, हालांकि यह हल्की बीमारी ही पैदा करता है। बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, बदन दर्द, नाक बहना और भूख में कमी- ये लक्षण अब तक देखे गए हैं। विशेषज्ञों ने इसे मौसमी फ्लू जैसा बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!