Startup and Stay: एक स्टार्टअप को शुरू करने पर 5 लोगों को America में रहने का ऑफर, जानिए क्या है नई स्कीम

Edited By Updated: 02 Aug, 2024 12:12 PM

5 people offered to stay in america on starting a startup

अमेरिका में भारतीय उद्यमियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की गई है, जिसका नाम है 'स्टार्टअप एंड स्टे'। इस योजना के तहत, अगर कोई भारतीय उद्यमी 2 करोड़ रुपए का निवेश करके अमेरिका में एक स्टार्टअप शुरू करता है, तो उसे वहां 5 साल तक रहने की अनुमति मिलेगी। इस...

नेशनल डेस्क: अमेरिका में भारतीय उद्यमियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की गई है, जिसका नाम है 'स्टार्टअप एंड स्टे'। इस योजना के तहत, अगर कोई भारतीय उद्यमी 2 करोड़ रुपए का निवेश करके अमेरिका में एक स्टार्टअप शुरू करता है, तो उसे वहां 5 साल तक रहने की अनुमति मिलेगी। इस योजना के तहत उद्यमी के साथ उसकी पत्नी या पति और स्टार्टअप के तीन अन्य कर्मचारी भी अमेरिका में रह सकते हैं।

उद्यमी को इस निवेश को अमेरिका से ही प्राप्त करना होगा। इसके लिए उसे भारत से एक स्टार्टअप प्लान भेजना होगा, जिसमें यह बताया जाए कि उसका स्टार्टअप कितने रोजगार के अवसर और नई सुविधाएं प्रदान करेगा। इस प्लान को 'स्टेटमेंट ऑफ परपज' कहा गया है। इसके अलावा, अमेरिका से कोई भी निवेशक दो करोड़ रुपए का निवेश करके भारतीय उद्यमियों को अमेरिका बुला सकता है।
अगर किसी भारतीय स्टार्टअप उद्यमी को अमेरिका सरकार से सीधे 88 लाख रुपए का अनुदान (ग्रांट) मिलता है, तो वह भी अमेरिका में पांच साल तक रह सकता है। अक्टूबर से शुरू होने वाली इस स्कीम से लगभग 60 हजार भारतीयों को लाभ मिलने की संभावना है।

अमेरिका में भारतीय स्टार्टअप्स और रोजगार
अमेरिका ने भारतीय स्टार्टअप्स से स्थानीय रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में अमेरिका में 9700 भारतीय स्टार्टअप्स हैं, जिनकी कुल नेट वर्थ लगभग दो लाख करोड़ रुपए है। इन स्टार्टअप्स से दो लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अमेरिका का लक्ष्य है कि वह अगले पांच साल में इन स्टार्टअप्स की संख्या को दोगुना करे। वर्तमान में अमेरिका में बेरोजगारी की दर 4.10% है, जो पिछले दो सालों में उच्चतम स्तर पर है। स्थानीय उद्यमियों द्वारा रोजगार के अवसरों को पर्याप्त रूप से बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। यूएस एम्पलायमेंट रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारतीय स्टार्टअप्स इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

स्टे को बढ़ाने का विकल्प
'स्टार्टअप एंड स्टे' स्कीम के तहत, पांच साल के बाद भारतीय स्टार्टअप उद्यमी अपनी स्टे अवधि को बढ़ा भी सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोजगार की वृद्धि दिखानी होगी। अगर यह वृद्धि सकारात्मक रही, तो उद्यमी को 5 साल के लिए स्टे अथवा ग्रीन कार्ड प्राप्त करने की योग्यता मिल जाएगी। अमेरिका में ई-2 और ईबी-5 वीजा के लिए 50 करोड़ रुपए तक का निवेश आवश्यक होता है।

एआई में भारतीय स्टार्टअप्स की वृद्धि
अमेरिका में भारतीयों के 35% स्टार्टअप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेक्टर में हैं। पिछले तीन साल में एआई स्टार्टअप्स की संख्या दोगुनी हो गई है। एआई का ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा है। अन्य भारतीय स्टार्टअप्स मुख्य रूप से आईटी, सॉफ्टवेयर, फार्मा और एजुकेशन सेक्टर में सक्रिय हैं। वर्तमान में 80% भारतीय स्टार्टअप्स सिलिकॉन वैली में स्थित हैं, जबकि अन्य स्टार्टअप्स सिएटल और टेक्सास में हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!