कुदरत का कहर: यूपी- राजस्थान में बिजली गिरने से 50 लोगों को मौत, दिल्ली को अभी भी बारिश का इंतजार

Edited By Updated: 12 Jul, 2021 08:19 AM

50 people died due to lightning in up rajasthan

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश कहर बनकर आई। आकाशीय बिजली गिरने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि दजनों घायल हो गए। वहीं राजस्थान में सात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत...

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश कहर बनकर आई। आकाशीय बिजली गिरने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि दजनों घायल हो गए। वहीं राजस्थान में सात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए।

 

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते एक गांव में मकान ढह जाने से आठ वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। दूसरी तरफ, दिल्ली में मानसून का इंतजार जारी रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

 

केरल में  ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग ने पांच उत्तरी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।  आईएमडी ने केरल और गुजरात के मछुआरों के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें अगले दो दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून को दिल्ली सहित उत्तर भारत में 10 जुलाई तक दस्तक देना था, लेकिन रविवार शाम तक ऐसा नहीं हुआ।


दिल्ली में हुई सबसे कम वर्षा 
मानसून के इंतजार के बीच मध्य दिल्ली देश का ऐसा जिला है, जहां सबसे कम वर्षा हुई है। मध्य दिल्ली में एक जून से लेकर अब तक केवल 8.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जोकि सामान्य 125.1 मिमी से 93 प्रतिशत कम है। दिल्ली में अब तक मॉनसून के दौरान होने वाली सामान्य बारिश से 64 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस मौसम में कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में मॉनसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग की ओर से की गयी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है।


मौसम विभाग की  भविष्यवाणी साबित हुई गलत
आईएमडी के उत्तर भारत के लिए मानसून के पूर्वानुमान के सही न होने के पीछे ‘मॉडल्स’ द्वारा भेजे गए गलत सिग्नल, पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के बीच संपर्क के नतीजों का अनुमान लगाने में मुश्किल आदि कुछ प्रमुख कारण हैं। विशेषज्ञों ने इस क्षेत्र को गर्मी से राहत न मिलने पर इन वजहों की ओर इशारा किया है। 

 

कई राज्यों को बारिश का इंतजार 
दक्षिण पश्चिम मानसून देश के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच गया है लेकिन उत्तर भारत में अभी तक उसने दस्तक नहीं दी है। दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में अभी तक मानसून नहीं आया है। आईएमडी ने एक महीने पहले पूर्वानुमान जताया था कि मानसून जून तक इन हिस्सों में पहुंच जाएगा लेकिन उसकी भविष्यवाणी अभी तक सही साबित नहीं हुई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!