24 घंटे में 6 मौतें, कोरोना के एक्टिव केस 6,000 के पार... सभी राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Jun, 2025 01:43 PM

6 deaths in 24 hours active cases of corona cross 6 000

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। भले ही संक्रमण की रफ्तार पहले जैसी तेज़ नहीं है, लेकिन नए मामलों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों को सतर्क कर दिया है।

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। भले ही संक्रमण की रफ्तार पहले जैसी तेज़ नहीं है, लेकिन नए मामलों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों को सतर्क कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,133 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6,237 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, जबकि 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जनवरी 2025 से अब तक देश में 61 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में भी बढ़ रहा संक्रमण
राजधानी दिल्ली में इस साल 7 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 665 एक्टिव केस फिलहाल सामने हैं। राज्य सरकारों को केंद्र की ओर से अलर्ट मोड पर रहने और अस्पतालों में तैयारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन राज्यों में मौतें
पिछले 24 घंटे में केरल में 3, कर्नाटक में 2 और तमिलनाडु में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई। केरल में जिन 3 मरीजों की जान गई, उनकी उम्र क्रमशः 51, 64 और 92 वर्ष थी। कर्नाटक में एक 46 वर्षीय और एक 78 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई, जबकि तमिलनाडु में एक 42 वर्षीय पुरुष की जान गई। चिंता की बात यह भी है कि इन सभी मृतकों की पहचान पुरुष मरीजों के रूप में हुई है,और सभी की उम्र 40 वर्ष से ऊपर थी। इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए कोविड अब भी खतरनाक बना हुआ है।

देशभर में सतर्कता बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग सभी राज्यों से टेस्टिंग, निगरानी और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की अपील कर रहा है। प्रशासन को अस्पतालों में कोविड वार्ड सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!