दिल्ली में कोविड के 72 नए मामले, संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत

Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Mar, 2023 12:18 AM

72 new cases of kovid in delhi infection rate 3 95 percent

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 3.95 फीसदी रही।

नेशनल डेस्क : दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 3.95 फीसदी रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से मिली है। देश में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी होने के बीच शहर में पिछले कुछ दिनों में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के 58 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 2,007,970 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 26,523 लोगों की जान जा चुकी है।

एक दिन पहले कुल 1824 नमूनों की जांच की गई थी। कोविड-19 के लिए विशेष अस्पतालों के 7984 बिस्तरों में से सिर्फ 14 पर मरीज़ भर्ती हैं जबकि 130 संक्रमित घर में पृथक-वास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 209 है। 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!