Covid Death News: कोरोना से 3 साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टूटी नींद

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 07:44 PM

a 3 year old girl died of corona the health department lost its sleep

नोएडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बहुत ही दुखद खबर आई है। गुरुवार को कोरोना से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची नोएडा के सेक्टर-63 में रहने वाली थी।

नेशनल डेस्क: नोएडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बहुत ही दुखद खबर आई है। गुरुवार को कोरोना से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची नोएडा के सेक्टर-63 में रहने वाली थी।

डॉक्टर टीकम सिंह ने बताया कि बच्ची को डिहाइड्रेशन की समस्या थी और उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसे निमोनिया हो गया। बाद में उसकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पहले से कई बीमारियों से जूझ रही थी, जिसकी वजह से उसकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई थी और कोरोना ने उसकी जान ले ली।

गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। इनमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। इस समय सिर्फ दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अब तक सात मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!