Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 May, 2025 09:48 AM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को तार-तार करने वाली एक घिनौनी वारदात सामने आई है। यहां गांव के ही छह दरिंदों ने एक युवती और उसके मंगेतर पर कहर बरपाया। आरोपियों ने पहले युवती के मंगेतर को बेरहमी से पीटा और फिर उसके...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को तार-तार करने वाली एक घिनौनी वारदात सामने आई है। यहां गांव के ही छह दरिंदों ने एक युवती और उसके मंगेतर पर कहर बरपाया। आरोपियों ने पहले युवती के मंगेतर को बेरहमी से पीटा और फिर उसके सामने ही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस शर्मनाक हरकत का वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
खेत में बात कर रहे थे तभी आ धमके दरिंदे
कीरतपुरा गांव की रहने वाली पीड़िता की शादी कुछ दिनों पहले तय हुई थी। उसका मंगेतर 10 मई 2025 (शनिवार) की रात करीब 10 बजे उससे मिलने आया था। दोनों घर के पास ही खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाले नितिन कुमार, लवीश, बाली और तीन अज्ञात व्यक्ति अचानक वहां आ धमके।
यह भी पढ़ें: The Burning Bus Video: चलती बस बनी आग का गोला, सिर्फ एक चिंगारी ने ले ली 5 लोगों की जान, मची चीख-पुकार
मंगेतर को पीटा, युवती के साथ किया घिनौना काम
पीड़िता ने पुलिस को अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। उसने बताया कि आरोपियों ने आते ही पहले उसके मंगेतर पर हमला कर दिया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया और इस पूरे घिनौने कृत्य का वीडियो भी बना लिया। जाते-जाते उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।
यह भी पढ़ें: Kohli के अचानक संन्यास पर बड़ा धमाका, कोच के चौंकाने वाले खुलासे ने मचाया तूफान
आरोपियों ने वायरल किया वीडियो
अपनी जान और इज्जत के डर से पीड़िता ने इस भयानक घटना की जानकारी तुरंत किसी को नहीं दी। लेकिन इसी बीच आरोपियों ने अपनी क्रूरता की हदें पार करते हुए उस दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। जब यह वीडियो पीड़िता के परिवार वालों तक पहुंचा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बिना देर किए पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वहीं पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में भारी आक्रोश है।