युवती को रात्रि थाने ले जाकर मारपीट का आरोप

Edited By Updated: 04 Feb, 2023 06:56 PM

accused of assault by taking the girl to the night station

युवती को रात्रि थाने ले जाकर मारपीट का आरोप


चंडीगढ़, 4  फरवरी -  (अर्चना सेठी) विवाहिता को रात्रि थाने में लेकर उससे मारपीट करने व उस पर ही मामला दर्ज करने के आरोपों पर गृह मंत्री अनिल विज शनिवार जनता दरबार में खफा दिखे। उन्होंने मौके पर ही नारायणगढ़ के तत्कालीन डीएसपी को तलब करते हुए इस केस को लेकर जवाब-तलब किया और अम्बाला के एसपी को जांच के निर्देश दिए। जनता की फरियादें सुनते हुए उन्होंने कहा कि “अनिल विज के दरवाजे हमेशा खुले हैं और शिकायत लेकर कोई भी आ सकता है”।

शनिवार को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से छह हजार से अधिक संख्या में फरियादी आए। न्याय की आस लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े फरियादी की समस्या को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शहजादपुर थाना क्षेत्र से आई महिला ने आरोप लगाया कि बीते वर्ष अक्तूबर माह में पति से झगड़े के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ गलत कार्रवाई की। उसका आरोप था कि उसे रात्रि को पुलिस टीम थाने लेकर गई और वहां उसके साथ मारपीट भी की गई। उसने बताया कि इस दौरान थाने के सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताते हुए मौके पर नारायणगढ़ के तत्कालीन डीएसपी को बुलाकर जवाब-तलब किया। मंत्री विज ने सख्ती से कहा कि रात्रि में महिला को थाने में क्यों ले जाया गया। इस मामले में डीएसपी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। डीएसपी ने मंत्री विज के समक्ष यह भी माना कि उस समय थाने के सीसीटीवी बंद थे और उन्होंने इस मामले में संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए लिखा था। गृह मंत्री अनिल विज डीएसपी के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मौके पर ही अम्बाला एसपी को फोन करते हुए जांच के निर्देश दिए।


जनता दरबार में पानीपत से आए ट्रैफिक हेडकांस्टेबल ने पुलिस टीम पर ही उससे मारपीट के आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसने एनएच-1 पुलिस टीम को पैसे लेते हुए देखा था और इससे खफा हुए टीम के एएसआई और अन्य स्टाफ ने उसके खिलाफ मारपीट की और उसे धमकियां भी दी। उसने बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शिकायत भी की, मगर किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच के लिए पानीपत को छोड़ अन्य जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।  


नूंह जिला से आए फरियादी ने बताया कि उसकी लड़की के अपहरण के बाद आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया। उसका आरोप था कि पुलिस द्वारा अब तक मामले में नामजद केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गृह मंत्री ने तुरंत नूंह एसपी को फोन कर सख्त हिदायतें दी और कहा कि अपराधी चाहे देश के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।


भिवानी निवासी एवं रक्षा मंत्रालय में तैनात फौजी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने गाड़ी की एजेंसी के लिए अपने रिश्तेदार को बैंक से लोन लेकर 1.22 करोड रुपए की राशि दी थी। अब उसका रिश्तेदार यह राशि उसे वापस नहीं लौटा रहा है जबकि बैंक में लोन खड़ा है। इस मामले में उसे भिवानी पुलिस को कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक उसका मामला भी दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस मामले में मंत्री विज ने एसआईटी गठित कर पुन: जांच के निर्देश दिए।


जनता दरबार में लाडवा से आई युवती ने अपने ताया पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री ने एसपी से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा, दिव्यांग व्यक्ति से धोखाधड़ी के मामले में कुरुक्षेत्र एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए, भिवानी से आई महिला से मारपीट मामले में भिवानी एसपी को, डेरा सलीमपुर में युवती से बलात्कार मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, करनाल चोरी के मामले में पुलिस को जांच करने, हिसार में व्यक्ति से प्रापर्टी में धोखाधड़ी मामले में एसपी को, पंचकूला से आई महिला ने कुछ युवकों द्वारा उससे अभद्रता करने, एफसीआई गोदामों से हटाए गए होम गार्ड्स ने दोबारा ड्यूटी पर लगाने, करनाल से आई महिला ने घर में लाखों की चोरी के मामले में जांच करने, फरीदाबाद से आई महिला ने बच्चे से अपहरण व हत्या मामले में जांच एवं अन्य मामले आए जिन पर गृह मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!