Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Feb, 2023 01:35 PM

आम बजट 2023-24 को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरे दिख रहे है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ट नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बजट को लेकर मोदी सरकरा पर जमकर हमला बोला।
नेशनल डेस्क: आम बजट 2023-24 को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरे दिख रहे है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ट नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बजट को लेकर मोदी सरकरा पर जमकर हमला बोला।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार का फर्ज होता है आम लोगों को सुविधा मुहैया करवाना लेकिन ये सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जेब से 1000 लेकर हमें 200 रुपए देती है। ऐसा दिखाती है जैसे हमे दान दिया जा रहा है जबकि ये हमारा हक है। चौधरी ने आगे कहा कि ये दान और दानी का स्वरूप जो सरकार दिखा रही है उसे समझना चाहिए कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं प्रजा नहीं। जो चवन्नी सरकार देती है उसमें भी वो ढिंढोरा पीटती है।