Aadhaar Scam: बिना OTP और PIN के भी खाली हो सकता है बैंक खाता; जानें कैसे सेफ रखें अपना Aadhaar

Edited By Updated: 14 Jan, 2026 03:04 PM

aeps aadhaar fraud alert for bank users

इस  डिजिटल दौर में स्कैमर्स ठगी के नए और खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चिंताजनक है Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी, जिसमें अपराधी को आपके फोन पर आने वाले किसी OTP या गुप्त PIN की जरूरत नहीं होती। इस...

Aadhaar Scam:  इस  डिजिटल दौर में स्कैमर्स ठगी के नए और खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चिंताजनक है Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी, जिसमें अपराधी को आपके फोन पर आने वाले किसी OTP या गुप्त PIN की जरूरत नहीं होती। इस खेल में न केवल आम नागरिक ठगे जा रहे हैं, बल्कि उनके बैंक खातों को 'म्यूल अकाउंट' (Mule Account) के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें अनजाने में अपराधी भी बनाया जा रहा है।

क्या है AEPS फ्रॉड और म्यूल अकाउंट का खेल?

AEPS फ्रॉड में स्कैमर्स सार्वजनिक रूप से उपलब्ध या लीक हुए डेटा से आपका आधार नंबर और फिंगरप्रिंट की जानकारी चुराते हैं। फिर इन विवरणों का उपयोग करके वे 'क्लोन फिंगरप्रिंट' (नकली अंगूठे के निशान) तैयार करते हैं और माइक्रो-एटीएम के जरिए आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

म्यूल अकाउंट वह खाता होता है जिसका उपयोग अपराधी अवैध पैसों के लेन-देन के लिए करते हैं। कई बार लोग लालच में आकर अपना खाता स्कैमर्स को 'किराये' पर दे देते हैं, या फिर स्कैमर्स धोखाधड़ी से किसी के खाते का एक्सेस हासिल कर उसे पैसे छिपाने का जरिया बना लेते हैं।

PunjabKesari

सुरक्षा का नया हथियार: GPS इनेबल्ड डिवाइसेस

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के चेयरमैन शिखर अग्रवाल के अनुसार, AEPS फ्रॉड रोकने में GPS तकनीक गेम-चेंजर साबित हो रही है। अब माइक्रो-एटीएम और ट्रांजेक्शन डिवाइसेस को GPS से लैस किया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि लेन-देन केवल एक अधिकृत और रजिस्टर्ड लोकेशन से ही हो। यदि कोई डिवाइस तय एरिया से बाहर जाकर ट्रांजेक्शन की कोशिश करता है, तो सिस्टम उसे तुरंत ब्लॉक कर देता है। भविष्य में इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और बायोमेट्रिक लाइवेनेस चेक (यह जांचने के लिए कि फिंगरप्रिंट असली इंसान का है या क्लोन) जैसी तकनीकें भी जोड़ी जा रही हैं।

खुद को ठगी से बचाने के 5 अचूक उपाय:

1.      बायोमैट्रिक्स लॉक करें: UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर जाकर अपना बायोमैट्रिक्स लॉक कर दें। इसे केवल तभी अनलॉक करें जब आपको पैसे निकालने हों।

2.      फोटोकॉपी देते समय सावधानी: अपनी आधार कॉपी किसी अनजान दुकानदार के पास न छोड़ें। फोटोकॉपी के बाद मूल दस्तावेज अपने पास ही रखें।

3.      आधार अपडेट: केवल आधिकारिक और अधिकृत आधार केंद्रों पर ही अपना विवरण अपडेट कराएं।

4.      म्यूल अकाउंट से बचें: अपना बैंक खाता कभी किसी को किराये पर न दें और न ही किसी अनजान शख्स के कहने पर अपने खाते में पैसे मंगवाएं।

5.      नियमित जांच: अपने बैंक स्टेटमेंट और आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!